वेल्स सरकार के निलंबित मंत्री मृत पाए गए
Last Updated 08 Nov 2017 05:43:37 AM IST
व्यक्तिगत आचरण को लेकर पिछले सप्ताह निलंबित किए गए वेल्स सरकार के मंत्री कार्ल सर्जेंट मंगलवार को मृत पाए गए.
![]() वेल्स सरकार के निलंबित मंत्री कार्ल सर्जेंट (फाइल फोटो) |
स्काई न्यूज के अनुसार, सर्जेंट की मौत के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, वेल्स की लेबर पार्टी के सदस्य सर्जेंट ने पिछले सप्ताह स्थानीय मीडिया को कहा था कि वह चाहते हैं कि उन पर लगे आरोपों की त्वरित जांच की जाए.
| Tweet![]() |