काबुल के टीवी स्टेशन में घुसे बंदूकधारी
Last Updated 07 Nov 2017 02:48:49 PM IST
काबुल के एक स्थानीय टीवी स्टेशन में मंगलवार को कई बंदूकधारी घुस गए. इस घटना में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर है.
![]() (फाइल फोटो) |
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने काबुल के एक स्थानीय शमशाद टीवी स्टेशन के मुख्यालय में कई बंदूकधारियों ने प्रवेश करते ही ग्रेनेड फेंके और गोलियां चलाई. घटना में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर है.
शमशाद टीवी के एक पत्रकार हशमत इस्तंकजई बचने में कामयाब रहे. उन्होंने बीबीसी का बताया कि हमलावर अभी भी इमारत के अंदर ही हैं और गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है.
उन्होंने कहा, "मेरे कुछ सहकर्मी मारे गए और कुछ घायल हुए हैं. मैं भागने में सफल रहा."
बताया जा रहा है कि इमारत में 100 से अधिक कर्मचारी फंसे हैं.
| Tweet![]() |