अफगानिस्तान में पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी की हत्या
Last Updated 07 Nov 2017 06:19:52 AM IST
पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद में पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी की सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने उनके आवास के समीप गोली मारकर हत्या कर दी.
![]() पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी नय्यर इकबाल राणा (फाइल फोटो) |
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने इस घटना की निंदा की है और अफगानिस्तान सरकार ने पाकिस्तानी राजनयिकों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के राजदूत को तलब कर इस घटना के प्रति नाराजगी जता दी गयी है.
पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत हजरत उमर जखिलवाल ने भी ट्विटर पर इस घटना की निंदा की और कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के साथ अपनी सरकार की ओर से सहानुभूति जतायी है.
| Tweet![]() |