भारत के साथ युद्ध विकल्प नहीं : अब्बासी

Last Updated 07 Nov 2017 05:31:39 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि भारत के साथ युद्ध विकल्प नहीं है और कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को केवल बातचीत के जरिये ही सुलझाया जा सकता है.


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी (file photo)

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के साउथ एशिया सेंटर में फ्यूचर ऑफ पाकिस्तान 2017 को संबोधित करते हुए अब्बासी ने कश्मीर को  मूल मुद्दा बताया और कहा कि उसको सुलझाए जाने तक भारत के साथ रिश्ते तनावपूर्ण बने रहेंगे.

अब्बासी ने कहा, कश्मीर भारत के साथ मूल मुद्दा है.

उसको सुलझाए जाने तक पाकिस्तान-भारत के ताल्लुकात तनाव भरे रहेंगे. हम हमेशा किसी भी स्तर पर बातचीत के लिए तैयार हैं और बातचीत से ही आगे का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. युद्ध विकल्प नहीं है.

भारत के कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन सहित अन्य घटनाक्र मों का उल्लेख करते हुए अब्बासी ने कहा, पाकिस्तान के पास  प्रतिरोध की क्षमता  है.

उन्होंने हालांकि दोनों देशों के बीच बातचीत में उल्लेखनीय प्रगति को लेकर बहुत अधिक उम्मीद जाहिर नहीं की क्योंकि अगले साल पाकिस्तान और 2019 में भारत में आम चुनाव होने हैं.

अब्बासी ने कहा, किसी बड़ी पहल की संभावना भी नजर नहीं आ रही है.

उन्होंने सम्मेलन में छात्रों के सवालों के जवाब में स्वतंत्र कश्मीर के किसी भी विचार को समर्थन देने की बात को खारिज कर दिया.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment