अरबों डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा दक्षिण कोरिया: ट्रंप

Last Updated 07 Nov 2017 07:23:54 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि परमाणु हथियारों से संपन्न उत्तर कोरिया के खतरों से बचाव के लिए दक्षिण कोरिया अरबों डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया की यात्रा पर पहुंचे.

ट्रंप ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ शिखर वार्ता के बाद यह भी कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइलों पर लगे आयुध के वजन की सीमा हटाने पर सहमत हो गया है.

परमाणु एवं अन्य हथियारों की उत्तर कोरिया की महत्वाकांक्षी मुहिम से क्षेत्र में उभरे तनाव के बीच ट्रंप अपनी एशिया यात्रा के क्रम में दो दिन की  यात्रा पर मंगलवार को सोल पहुंचे.

ट्रंप ने कहा कि चाहे उसके विमान हो, मिसाइलें हों, चाहे जो भी हो 28,500 अमेरिकी सैनिकों की मेजबानी करने वाला प्रमुख एशियाई सहयोगी दक्षिण कोरिया बड़ी संख्या में अमेरिकी हथियार खरीदेगा.

उन्होंने कहा,  दक्षिण कोरिया अरबों डालर के उपकरणों का ऑर्डर देगा, जो उनके लिए बहुत अहम है और हमारे लिए जिसका मतलब रोजगार है, दक्षिण कोरिया के साथ कारोबार घाटा में कटौती है. 



मून ने योजनाबद्ध खरीदारी की पुष्टि की जिसे उन्होंने अत्यंत आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि उनका देश कोरिया की रक्षा क्षमता में इजाफा करने के लिए अमेरिकी सामरिक उपकरण खरीदने पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गया है.

मौजूदा मिसाइल समझौते के तहत दक्षिण कोरिया बस 500 किलोग्राम वजन तक के ही आयुध विकसित कर सकता है. बदले में अमेरिका उसे संभावित हमलों के खिलाफ एक परमाणु छतरी मुहैया कराता है.

उत्तर कोरिया के नवीनतम परमाणु परीक्षण के बाद दोनों सहयोगी सितंबर में मिसाइल के आयुध के वजन की सीमा हटाने पर सहमत हो गए थे.   

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment