लास वेगास में अंधाधुंध गोलीबारी में 58 लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल

Last Updated 03 Oct 2017 12:17:50 AM IST

अमेरिका के लास वेगास में कल रात एक संगीत समारोह में एक बंदूकधारी की अंधाधुंध गोलीबारी मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 तक पहुंच गई है 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं.


लास वेगास : एक संगीत समारोह में एक बंदूकधारी की अंधाधुंध गोलीबारी के दौरान जान बचाते लोग.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस सनकी हमलावर ने 10 से अधिक रायफलों से इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया और बाद में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. अमेरिका के इतिहास में यह अब तक का सबसे बडा हमला मारा जा रहा है जहां एक स्थानीय व्यक्ति ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संगीत समारोह का आनंद लेने के लिए  22 हजार लोगों की भीड़ जमा थी और हमलावर ने होटल की 32वीं मंजिल की खिड़की से नीचे गोलीबारी की. बाद में उसने खुद को गोलीमार जान दे दी.

उसकी पहचान स्टीफन पाडोक के तौर पर की गई है और वह नेवादा में मेस्क्वाइट रिटायरमेंट कम्युनिटी में रहता था. पुलिस ने होटल में उसके कमरे से 10 से अधिक रायफलें बरामद की हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हताहतों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा इस हमले में हताहत लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईर आपको यह दुख सहन करने की शक्ति दे.

उन्होंने कहा कि इस हत्यारे ने बहुत  ही बेरहमी से 50 से अधिक लोगों की जान ली और सैंकड़ों लोगों को घायल कर दिया . उसका यह कृत्य बहुत ही कायराना है.

श्री ट्रंप ने राष्ट्रीय शोक के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झंडा झुकाने का आदेश दिया है और बुधवार को लास वेगास  का दौरा करने की बात कही है.  वि के अन्य नेताओं ने इस हमले को लेकर दुख व्यक्त किया है.

काउंटी शेरिफ जोसेफ लोमबाडरे ने पाकारों को बताया  कि स्टीफन का कोई पुराना आपराधिक रिकार्ड भी नहीं मिला है और न  ही ऐसी कोई जानकारी सामने आई है कि वह किसी आतंकवादी संगठन से जुडा था. उन्होंने बताया कि हमे उसकी इस सोच के बारे में पता नहीं चल सका है.

पुलिस विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उसका नाम संदिग्ध आतंकवादियों की सूची में भी नहीं पाया गया है और न  ही किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन से उसके जुड़ने के सबूत मिले हैं.

इस बीच अंतराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि यह हमला उसके बंदूकधारी ने किया है जो हाल ही में संगठन की विचारधारा से प्रेरित था. इस्लामिक स्टेट की संवाद समिति अमाक ने  हालांकि हमलावर का नाम या और कोई सबूत नहीं दिया है.

यह हमला पिछले वर्ष ओरलांडो के नाइट क्लब में हुए हमले से भी बड़ा माना जा रहा है जिसमें 49 लोग मारे गये थे.

पुलिस ने हालांकि उसके साथ एक एशियाई महिला के होने की भी बात कही है जिसकी तलाश की जा रही है. महिला का नाम मारिलू डैनली बताया जा रहा है जो संदिग्ध के कमरे में उसके साथ रहती थी.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment