आईएस ने ली लास वेगास गोलीबारी की जिम्मेदारी

Last Updated 02 Oct 2017 08:41:39 PM IST

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अमेरिका के लास वेगास में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. इस गोलीबारी में कम से कम 58 लोग मारे गये और करीब 500 घायल हुए हैं.


(फाइल फोटो)

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की न्यूज एजेंसी अमाक ने बताया कि हमलावर का कुछ माह पूर्व ही धर्मपरिवर्तन कराया गया था. एजेंसी ने पश्चिम एशियाई देशों में आईएस के खिलाफ बनाये अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन का हवाला देते हुए कहा, लास वेगास हमले को अंजाम देने वाला आईएस का एक सिपाही था जिसने गठबंधन बनाने के आहवान का जवाब देने के लिए इसे अंजाम दिया.

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अमेरिका के लास वेगास में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है

अमेरिका के लास वेगास में हुई गोलीबारी में कम से कम 58 लोग मारे गये और करीब 500 घायल हुए हैं.



अमाक ने कहा, लास वेगास के हमलावर का कुछ माह पहले ही धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम बनाया गया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment