म्यांमा का रोहिंग्या शरणार्थियों को वापसी का प्रस्ताव
Last Updated 02 Oct 2017 05:32:29 PM IST
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा है कि म्यामां ने हजारों रोहिंग्या लोगों को वापस लेने का प्रस्ताव किया है.
![]() बांग्लादेश के विदेश मंत्री एएच महमूद अली (फाइल फोटो) |
बांग्लादेश के विदेश मंत्री एएच महमूद अली ने म्यामां के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि के साथ बातचीत के बाद यह जानकारी दी कि म्यामां ने हजारों रोहिंग्या लोगों को वापस लेने का प्रस्ताव किया है.
हाल के हफ्तों में रोहिंग्या बांग्लादेश भाग गए थे.
एएच महमूद अली ने संवाददाताओं से कहा, वार्ता दोस्ताना माहौल में हुई और म्यामां ने रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने का प्रस्ताव किया है.
| Tweet![]() |