गद्दाफी, दुनिया का एक गौरव चला गया:बर्लुस्कोनी
इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने मुअम्मर गद्दाफी के निधन की खबर सुन कर कहा ‘दुनिया का एक गौरव चला गया.
![]() |
पूर्व लीबियाई शासक मुअम्मर गद्दाफी की मौत का विश्वभर के नेताओं ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही तानाशाही और अंतत: उत्तरी अफ्रीकी देश में युद्ध का अंत हो गया है.
मुअम्मर गद्दाफी की मौत की खबर मिलने के बाद जश्न के तौर पर त्रिपोली और सिरते में लीबियावासियों ने स्वचालित हथियारों से हवा में गोलियां चलाईं और खुशी से नाचने लगे.विश्व के नेताओं ने उस व्यक्ति की मौत पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. जिसने तेल बहुल उत्तर अफ्रीकी देश में 42 साल तक शासन किया.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि मुअम्मर गद्दाफी की मौत उनके द्वारा सताए गए लोगों को याद करने का समय है. इसका लीबिया के ‘लोकतांत्रिक भविष्य’ के लिए एक अवसर के तौर पर स्वागत किया जाना चाहिए.
कैमरन ने एक बयान में कहा कि 1988 में लॉकरबी के ऊपर पैन एम जेट विमान में बम विस्फोट के कारण मारे गए लोगों समेत ‘आज कर्नल मुअम्मर गद्दाफी द्वारा सताए गए लोगों को याद करने का दिन है.’
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने कहा कि मुअम्मर गद्दाफी की मौत लीबिया के लोगों के लिए एक अग्रगामी कदम है. उन्होंने लीबिया के लोगों से लोकतांत्रिक सुधार का आग्रह किया.
सरकोजी ने पेरिस में एक बयान में कहा, मुअम्मर गद्दाफी की मौत लीबिया के लोगों द्वारा पिछले आठ महीने से अधिक समय से तानाशाही और हिंसक शासन से स्वतंत्र कराने के लिए की जा रही लड़ाई के लिहाज से एक अग्रगामी कदम है.
रोम में, इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने कभी अपने सहयोगी रहे मुअम्मर गद्दाफी के निधन की खबर सुन कर कहा ‘अब एक युद्ध खत्म हो गया.’ बर्लुस्कोनी ने कहा ‘दुनिया का एक गौरव चला गया. ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ ने कहा कि मुअम्मर गद्दाफी की मौत एक निरंकुश युग का अंत है.
यूरोपीय संघ के अध्यक्ष हरमेन वान रोम्पी वान रोम्पी ने यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जोस मैनुअल बारोसो के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि इस खबर का मतलब उस दमन का भी अंत है. जिससे लीबिया की जनता लंबे समय से पीड़ित थी. यूरोपीय संसद के अध्यक्ष जेर्ची बुजेक शनिवार को लीबिया जाएंगे.
उन्होंने कहा मैं इस बात से खुश हूं कि मैं उस देश की यात्रा करूंगा जो एक तानाशाह से पूरी तरह मुक्त हो गया है. उस तानाशाह ने 40 साल से अधिक समय तक कठोरतापूर्वक शासन किया. अब लीबिया नया अध्याय लिख सकता है.
वॉशिंगटन में वरिष्ठ अमेरिकी सीनेटर मैक्केन ने कहा कि मुअम्मर गद्दाफी की मौत लीबियाई क्रांति के पहले चरण का अंत है.रिपब्लिकन सांसद ने बयान में कहा, हालांकि अंतिम लड़ाई जारी है. लीबिया के लोगों ने अपने देश को स्वतंत्र करा लिया है.
Tweet![]() |