पाक ने मांगा अमेरिका से एक और मौका
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने अमेरिका से कहा है कि वह ‘शांति को एक मौका दें.’
![]() |
आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई पर बढ़ते अमेरिकी दबाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने अमेरिका से कहा है कि वह ‘शांति को एक मौका दें.’
गिलानी ने पाकिस्तान की यात्रा पर आईं अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ एक बैठक में यह बात कही.
पाकिस्तान के राजनीतिक दलों की हाल की एक बैठक में इस बारे में प्रस्ताव पारित किया गया था. गिलानी ने इसी संबंध में हिलेरी को यह संदेश दिया.
हिलेरी ने काबुल से इस्लामाबाद आने के बाद गिलानी से मुलाकात की.
इसके पहले हिलेरी ने काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में आतंकवादियों के साथ संघर्ष के मुद्दे पर उनका इरादा ‘पाकिस्तान पर भारी दबाव’ डालने का है.
Tweet![]() |