फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने भागने नहीं दिया गद्दाफी को

Last Updated 21 Oct 2011 03:56:01 AM IST

फ्रांस के रक्षा मंत्री गेरार्द लोनगुएट ने कहा कि गद्दाफी को भागने से रोकने के लिए फ्रांसीसी लड़ाकू विमान ने चेतावनी स्वरूप गोलीबारी की थी.


फ्रांस के रक्षा मंत्री गेरार्द लोनगुएट ने कहा कि फ्रांस के लड़ाकू विमान ने लीबिया में मुअम्मर गद्दाफी के मारे जाने के पहले उन्हें लेकर जा रहे वाहनों के काफिले को रोकने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलीबारी की थी.

मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि उनके काफिले में कई दर्जन वाहन थे. ‘फ्रांसीसी हस्तक्षेप ने सिरते से उनको भागने से रोकने के लिए वाहनों को आगे नहीं जाने दिया था लेकिन काफिले को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.’’

उन्होंने कहा कि इसके बाद लीबियाई लड़ाकों ने वहां पहुंच कर वाहनों को नष्ट कर दिया और ‘उन लोगों ने कर्नल गद्दाफी को बाहर निकाला.’’

उन्होंने कहा कि सिरते से करीब 80 वाहनों का काफिला निकलने की खबर के बाद फ्रांसीसी लड़ाकू विमान को उस काफिले को रोकने के लिए भेजा गया था. इस काफिले को रोकने के लिए चेतावनी स्वरूप विमान ने गोलीबारी की थी.

इसके बाद ही लीबियाई एनटीसी के लड़ाकों ने कुछ वाहनों को रोका. इसी टकराव में वाहनों को क्षति पहुंची, लोग घायल हुए और मारे गए. इनमें गद्दाफी भी शामिल थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment