जन्माष्टमी स्पेशल: राशि के अनुसार करें ये उपाय, ऐसे पूरी होगी हर मनोकामना...

Last Updated 13 Aug 2017 11:10:56 AM IST

भादो मास के कृष्ण पक्ष में जन्में श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के पूर्णावतार हैं. उनकी आराधना धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदान करने वाली है.


कृष्ण पक्ष में जन्में श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के पूर्णावतार

उनका जन्म भी इस मायने में विशेष महत्व रखता है. जन्माष्टमी पर कुछ खास उपाय करने से सुख, समृद्धि व संपत्ति की प्राप्ति संभव है. कौन से हैं ये उपाय और क्या है इन्हें करने की विधि, आइए जानते हैं-
 

  • संतान सुख से वंचित दंपती के लिए भगवान कृष्ण के जन्म का दिन कामनापूर्ति का दिन हो सकता है. पति-पत्नी जन्माष्टमी का व्रत रखें. स्नान के बाद पूर्ण शुद्धि के साथ भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की धूप, दीप, चंदन से पूजा करें. तुलसी, मक्खन, लौंग, इलायची वे मेवे का भोग लगाएं. एवं रूद्राक्ष या तुलसी माला से भगवान श्रीकृष्ण का नाम-जाप करें.
  • श्रीकृष्ण के जन्म के समय यानी मध्य रात्रि में अपने पूजन कक्ष में पीले रंग का एक कपड़ा बिछाकर उस पर पति-पत्नी उत्तर या ईशान की ओर मुहं करके बैठें एवं भगवान को भोग लगाने के बाद पूजा-अर्चना करें.
  • मां लक्ष्मी की कृपा पाने का भी सुअवसर है जन्माष्टमी. जिन लोगों को धन की कमी रहती है या बहुत कोशिशों के बाद भी अगर नौकरी-व्यवसाय में तरक्की नहीं मिल रही है, जन्माष्टमी के दिन उन्हें ये उपाय अवश्य लाभदायक हो सकते हैं. जन्मष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को भोग लगाकर खीर का प्रसाद 7 कन्याओं को खाने को दें. राधाकृष्ण के मंदिर में पीले फूल चढ़ाएं एवं जन्माष्टमी से शुरू कर लगातार 49 दिनों तक राधाकृष्ण मंदिर में नारियल अर्पित करें.

राशि के अनुसार भी उपाय करने से आप जीवन में सुख, समृद्धि व शांति प्राप्त कर सकते हैं. जानते हैं कि किस राशि के जातक को जन्माष्टमी के दिन कौन सा विशेष उपाय करना है -
मेष- इस राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप को लडडुओं का भोग लगाएं.
वृषभ- वृषभ राशि वालों को सुख-शांति पाने के लिए भगवान को नारियल की बर्फी का भोग लगाना चाहिए.
मिथुन- काजू या इससे बनी मिठाई का भोग लगाएं.
कर्क- कर्क राशि के जातक राधा-कृष्ण को खोए अथवा नारियल की बर्फी का भोग लगाएं. 
सिंह- सिंह राशि के जातक अपने कॅरियर, प्रेम व दांपत्य में सफलता पाने के लिए भगवान श्री कृष्ण को गुड़ का भोग लगाएं.
कन्या- तुलसी के पत्ते अथवा हरे फल का भोग लगाना आपको मानसिक सुख व शांति प्रदान करेगा.
तुला राशि- श्री कृष्ण के बाल-गोपाल रूप को गाय के दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं.
वृश्रिक- गुड का भोग लगाना आपको कॅरयिर में एच्छिक सफलता प्रदान करेगा.
धनु- धनु राशि के जातकों को अपने बिगड़े कार्य संवारने या कर्ज के बोझ से मुक्ति पाने के लिए बेसन से बनी मिठाई का भोग भगवान को लगाना चाहिए.
मकर- स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से उबरने के लिए एवं संतान-सुख के लिए आप श्रीकृष्ण को गुलाबजामुन से भोग लगाएं.
कुंभ एवं मीन- कुंभ राशि वाले बर्फी एवं मीन राशि के जातक जलेबी का भोग लगाएं. 

-सरिता गुप्ता    

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment