इराक नीति पर ओबामा की आलोचना

Last Updated 28 Feb 2009 01:09:58 PM IST


न्यूयार्क। प्रमुख युद्ध विरोधी गठबंधन ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की उस योजना की कड़ी आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा है कि 2011 तक इराक से फौज हटा ली जाएगी। युद्ध विरोधी गठबंधन एक्ट नाउ टु स्टाप वार एंड एंड रेसिज्म ने योजना को रेखांकित करते हुए ओबामा की घोषणा पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि राष्ट्रपति सावधानीपूर्वक चुने गये शब्दों से 50000 सैनिकों को 2011 के बाद हटाने के ठोस वायदे से बच निकले हैं। समूह ने कहा कि इसके अलावा ओबामा इराक और अफगानिस्तान के लिए अगले दो साल के दौरान 200 अरब डालर से अधिक राशि देने की योजना बना रहे हैं। बजट जारी करने पर अगर पेंटागन को एक देश माना जाए तो यह दुनिया की 17वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगा। समूह ने कहा यह नया बजट युद्ध पर होने वाले खर्च को घटाने के बजाय बढ़ाएगा। 2010 में कुल खर्च औसतम 21000 डालर प्रति सेकेंड है। यह इराक में मौजूदगी की समाप्ति नहीं है बल्कि यह इराक में अपनी मौजूदगी को बनाये रखना है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment