मुंबई के यात्रियों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान मुंबई मेट्रो लाइन-3 (Aqua Line) के अंतिम चरण का उद्घाटन किया।

|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुंबई मेट्रो लाइन-3 गलियारे के अंतिम चरण का उद्घाटन किए जाने के एक दिन बाद कफ परेड और आरे जेवीएलआर के बीच इस मेट्रो लाइन के पूरा 33.5 किलोमीटर लंबे हिस्से पर बृहस्पतिवार सुबह से परिचालन शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस मेट्रो गलियारे को ‘एक्वा लाइन’ के नाम से जाना जाता है। इस पर परिचालन सुबह पांच बजकर 55 मिनट पर दोनों टर्मिनल से पहली ट्रेन के प्रस्थान के साथ शुरू हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आचार्य अत्रे चौक और कफ परेड के बीच मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन किया था जो मुंबई के बुनियादी ढांचे के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
इससे पूर्व बुधवार तक ‘एक्वा लाइन’ का परिचालन आचार्य अत्रे चौक और आरे जेवीएलआर के बीच सीमित था।
दक्षिण मुंबई के कफ परेड और पश्चिमी उपनगरों के आरे जेवीएलआर के बीच 33.5 किलोमीटर लंबा शहर का पहला पूर्णतः भूमिगत मेट्रो गलियारा 10.99 किलोमीटर लंबे ‘फेज 2बी’ के उद्घाटन के साथ बृहस्पतिवार से पूरी तरह से चालू हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मुंबई मेट्रो लाइन-3 का चरण 2बी मुंबई के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। शहर के विकास के लिए मेट्रो संपर्क सुविधा आवश्यक है। इस परियोजना का मुंबई के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’’
Aqua Line के स्टेशन
कफे परेड, विधान भवन, चर्चगेट, हुतात्मा चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), कालबादेवी, गिरगांव, ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल, महालक्ष्मी, साइंस म्यूजियम (वरली), वरली, सिद्धिविनायक, दादर, शीतलादेवी मंदिर, धारावी, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, विद्यापुरी, सांताक्रूज, CSIA घरेलू एयरपोर्ट (T1), CSIA अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (T2), मारोल नाका, MIDC, SEEPZ, मारोल, आर्य कॉलोनी और अत्रे डिपोर्ट (JVLR टर्मिनस)।
| | |
 |