फ्रांस में गहराते राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति मैक्रों 48 घंटे में कर सकते हैं नए PM की घोषणा

Last Updated 09 Oct 2025 10:20:07 AM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को कहा कि वह अगले 48 घंटों में नए प्रधानमंत्री की घोषणा करेंगे।


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (फाइल फोटो)

देश के निवर्तमान प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने सोमवार को अचानक इस्तीफा दे दिया था। लेकोर्नू के स्थान पर किसी नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति से कम से कम अभी के लिए फ्रांस में मध्यावधि विधायी चुनाव की संभावना कम हो जाएगी।

नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति के संबंध में मैक्रों के कार्यालय द्वारा घोषणा ऐसे समय में हुई है जब लेकोर्नू ने अपने इस्तीफे के बावजूद राष्ट्रपति के अनुरोध पर दो दिन संसद में चर्चा कर यह जानने का प्रयास किया कि क्या शक्तिशाली लेकिन विभाजित निचले सदन में नयी सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समर्थन है। ⁠

लेकोर्नू ने बातचीत से निष्कर्ष निकाला कि भले ही मैक्रों के खेमे और उसके सहयोगियों के पास नेशनल असेंबली में बहुमत नहीं है लेकिन नयी सरकार बनाने के लिए उसके पास पर्याप्त समर्थन है। पिछले एक साल में मैक्रों द्वारा नियुक्त प्रधानमंत्रियों के इस्तीफा देने के कारण फ्रांस में राजनीतिक उथल पुथल जारी है।

राष्ट्रपति के बयान में कहा गया है कि राजनीतिक दलों के साथ अपनी बातचीत के बाद लेकोर्नू ने यह निष्कर्ष निकाला है कि नेशनल असेंबली के अधिकतर सांसद अचानक संसदीय चुनाव नहीं चाहते और यह ‘‘संभव’’ है कि वे वर्ष के अंत तक फ्रांस के लिए 2026 के बजट पर सहमत हो सकें।

बयान में कहा गया है, ‘‘इस आधार पर गणराज्य के राष्ट्रपति 48 घंटों के भीतर एक प्रधानमंत्री का नाम घोषित करेंगे।’’ इस बात के कोई संकेत नहीं दिए गए कि मैक्रों इस पद के लिए किसे चुनेंगे। हालांकि, लेकोर्नू ने संकेत दिया कि वह फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।

 

एपी
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment