भारत राष्ट्र समिति (BRS) के गुरूवार को प्रस्तावित ‘चलो बस भवन’ प्रदर्शन से पहले पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव और पूर्व मंत्री टी हरीश राव समेत कई पार्टी नेताओं को यहां ‘‘नजरबंद’’ कर दिया गया। पार्टी ने यह दावा किया।
 |
हैदराबाद में बस किराया वृद्धि के विरोध में अपने प्रदर्शन के तहत बीआरएस पार्टी ने ‘चलो बस भवन’ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है जिसके तहत उसके नेता बस भवन पहुंचेंगे और तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक को एक ज्ञापन सौंपकर आरटीसी बस किराए में वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग करेंगे।
रामा राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं बस इतना चाहता था कि आरटीसी बस में शांतिपूर्वक सवार हो जाऊं, आरटीसी एमडी कार्यालय जाऊं और बस किराए में भारी वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए एक पत्र जमा करूं। मेरे आवासीय परिसर के बाहर अभी तैनात पुलिस अधिकारियों की संख्या देखिए!! क्या ये सब एक व्यक्ति को बस में चढ़ने से रोकने के लिए हैं? काश, पुलिस हैदराबाद में अपराधों की बढ़ती दर को नियंत्रित करने के लिए भी ऐसा ही उत्साह दिखाती।’’
पार्टी ने कहा कि वरिष्ठ बीआरएस नेता हरीश राव को नजरबंद कर दिया गया है और उनके घर के पास भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
बीआरएस ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बीआरएस नेताओं को ‘बस भवन’ जाने से रोकने के लिए पुलिस तैनात की है।
नेताओं को नजरबंद किए जाने के दावे पर पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
| | |
 |