हर भारतीय एथलीट के समर्पण को दिखाता है 'मैदान' का ट्रैक 'टीम इंडिया हैं हम'

Last Updated 28 Mar 2024 05:32:45 PM IST

बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्‍म 'मैदान' के निर्माताओं ने फिल्‍म का एक नया ट्रैक 'टीम इंडिया हैं हम' जारी किया है। यह गाना हर भारतीय एथलीट के समर्पण के बारे में बात करता है।


बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्‍म 'मैदान' के निर्माताओं ने फिल्‍म का एक नया ट्रैक 'टीम इंडिया हैं हम' जारी किया है। यह गाना हर भारतीय एथलीट के समर्पण के बारे में बात करता है।

निर्देशक अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा ने कहा कि वह इस भावना को एक गीत के माध्यम से सामने लाना चाहते थे।

यह गाना भावनाओं और उत्साह से भरा है जिसे हर भारतीय एथलीट तिरंगे का प्रतिनिधित्व करते समय अनुभव करता है।

गाना को ए.आर. रहमान ने संगीतबद्ध किया है। इसे ए.आर. रहमान और नकुल अभ्यंकर ने गाया है। मनोज मुंतशिर, स्लो चीता और दविंदर सिंह ने गाने के बोल लिखे हैं।

निर्देशक ने कहा, "हम सभी फिल्म की कहानी के बहुत करीब हैं, जिसमें दृढ़ता, कभी हार न मानने वाला रवैया और राष्ट्र के लिए प्रेम सहित भावनाओं को दिखाया गया है।''

उन्होंने कहा, "मैं इस भावना को एक गीत के माध्यम से सामने लाना चाहता था और इस तरह 'टीम इंडिया हैं हम' बनाया गया। यह गाना पूरे देश को एक साथ जोड़ता है।''

फिल्म में अजय देवगन वास्तविक जीवन के गुमनाम नायक, कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अपनी भारतीय फुटबॉल टीम के साथ इतिहास रचा था।

फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी हैं।

यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment