वीडी 18' के मुहूर्त पूजा में शामिल हुए वरुण धवन और एटली, शेयर की तस्वीरें

Last Updated 14 Jan 2024 04:56:28 PM IST

वरुण धवन स्टारर अपकमिंग फिल्म, जिसका टेंटेटिव टाइटल 'वीडी18' है, के मुहूर्त पूजा समारोह की तस्वीरें रविवार को मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर जारी की गईं। यह फिल्म हिंदी सिनेमा में कीर्ति सुरेश की पहली फिल्म भी है।


वीडी 18' के मुहूर्त पूजा में शामिल हुए वरुण धवन और एटली

वीडियो में 'वीडी 18' की टीम को समारोह में भाग लेते हुए दिखाया गया है। निर्माताओं और कलाकारों ने मकर संक्रांति और पोंगल के शुभ अवसर को मनाते हुए अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मुंबई में आयोजित समारोह की तस्वीरें साझा कर ऑफिशियल प्रोजेक्ट का अनावरण किया। फिल्म का निर्देशन ए. कालीस्वरन ने किया है। पिछले महीने, वरुण ने केरल से खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए 'वीडी 18' के केरल शेड्यूल की समाप्ति की घोषणा की थी। वरुण के इंस्टाग्राम पर 46.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत केरल की एक झलक दिखाई।

तस्वीर में, वह काली टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स पहने हुए नजर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "थैंक यू केरल शेड्यूल, रैप।"2014 से फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में शामिल वरुण को अब से पहले स्क्रीन पर जान्हवी कपूर के साथ 'बवाल' में देखा गया था। 'वीडी 18' की अन्य डिटेल्स गुप्त रखी गई हैं। फिल्म को जियो स्टूडियोज और 'जवान' के निर्देशक एटली ने ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया है। इसका निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment