बिग बी ने की अभिनेता सूर्या की तारीफ, कहा-उनसे दोबारा मिलकर खुशी हुई

Last Updated 14 Jan 2024 05:51:16 PM IST

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सूर्या की तारीफ करते हुए कहा कि स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के लिए एक फोटो शूट के दौरान उनसे दोबारा मिलकर खुशी हुई।


बिग बी ने की अभिनेता सूर्या की तारीफ

आईएसपीएल सेलिब्रिटी मालिकों में सैफ अली खान, करीना कपूर खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, सूर्या और राम चरण शामिल हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर अक्षय और सूर्या के साथ कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, “आईएसपीएल को जैसा कि प्रचारित किया गया है वह सफलता की राह पर है। इसमें शामिल सभी मालिकों और सदस्यों को एक फ्रेम में रहने की आवश्यकता थी, अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ शाम का समय कितना आनंददायक होता है।''उन्होंने साझा किया कि वह अक्षय को अपने हाथ की सर्जरी के बारे में समझा रहे थे।

बिग बी ने आगे कहा, ''दक्षिण के पसंदीदा सूर्या के साथ दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई और उनके साथ यह साझा करने में मुझे अत्यधिक खुशी हो रही है कि मैंने पिता और पुत्र के बारे में उनकी फिल्म के गीत की कितनी प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने 'केबीसी' पर साझा किए गए एक पल के बारे में बताया जब ओलंपिक हॉकी गोलकीपर हॉट सीट पर आए थेे। उन्‍होंने कहा, “पीआर श्रीजेश का वह विजयी क्षण जब उन्होंने गोल बचाया और पदक जीता, यह मैं नहीं भूल सकता। इस दौरान सूर्या की फिल्म का गाना 100 बार बजाया गया।''

उन्होंने याद करते हुए कहा, "पीआर श्रीजेश बचपन में हॉकी खेलना चाहते थे, लेकिन कम पैसे के कारण उनके पास कभी हॉकी स्टिक नहीं थी। उन्होंने अपने पिता से एक हॉकी स्टिक लाने के लिए कहा, लेकिन उनके पिता अपने वित्तीय मुद्दों के कारण एक हॉकी स्टिक भी नहीं खरीद सके।''ओलंपिक हॉकी गोलकीपर के पिता-पुत्र के रिश्ते के बारे में बात करने के बाद बिग बी ने साझा किया कि अक्षय और सूर्या ने खुलासा किया कि 'खिलाड़ी' दक्षिणी सुपरस्टार अभिनीत 'सोरारई पोत्तुरु' के रीमेक पर काम कर रहे हैं।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment