स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, पुलिस ने मांगी पांच दिन की हिरासत

Last Updated 28 Sep 2025 07:07:55 PM IST

दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को रविवार को यहां एक अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने पांच दिन के लिए उसकी हिरासत मांगी।


स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद को दिल्ली की अदालत में पेश

रविवार सुबह आगरा से गिरफ्तार किए गए 62-वर्षीय आरोपी को अपराह्न 3:40 ड्यूटी मजिस्ट्रेट रवि के समक्ष पेश किया गया।

दिल्ली पुलिस की एक टीम को चैतन्यानंद के आगरा में होने का पता चला था, जहां वह एक होटल में ठहरा हुआ था।

इससे पहले पुलिस ने उसकी आठ करोड़ रुपये की संपत्ति ‘फ्रीज’ कर दी थी।

प्राथमिकी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित एक प्रबंधन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष चैतन्यानंद ने कथित तौर पर छात्राओं को देर रात अपने आवास में आने के लिए मजबूर किया और उन्हें अनुचित संदेश भेजे।

प्राथमिकी के अनुसार वह कथित तौर पर अपने फोन के जरिये छात्राओं की गतिविधियों पर नजर रखता था।

प्राथमिकी में कहा गया है कि    जांच ​​के दौरान पता चला कि आरोपी ने कथित तौर पर अलग-अलग नामों और विवरणों का इस्तेमाल करके कई बैंक खाते खुलवाए तथा अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 50 लाख रुपये से अधिक की राशि निकाल ली।    

आरोप है कि उसने खाता खुलवाते समय कथित तौर पर अलग-अलग विवरण वाले दस्तावेज जमा किए।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment