इस IPS ऑफिसर की लाइफ पर बन रही फिल्म, इमरान जाहिद निभाएंगे लीड रोल

Last Updated 14 Jan 2024 01:04:23 PM IST

IPS Dr. Ram Gopal Nayak Biopic: आज कल बायोपिक का क्रेज बढ़ता जा रहा है। दर्शकों को भी ये फिल्में लुभाने में कामयाब हो रही हैं।


दर्शकों के इसी इंटरेस्ट को देखते हुए लगातार बायोपिक्स ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक पर छाई हुई हैं। हाल ही में  ’12वीं फेल’ फिल्म रिलीज हुई जिसका क्रेज अभी तक फैंस के बीच बना हुआ है। ये फिल्म विक्रांत मैसी स्टारर आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की बायोपिक है।

फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया। पहले इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतारा गया और हाल ही में ओटीटी पर रिलीज किया गया। फैंस ने आईपीएस ऑफिसर की लाइफ की जर्नी को खूब सराहा। अब बड़े पर्दे पर एक और आईपीएस ऑफिसर की बायोपिक फिल्म देखने को मिलेगी।

इसमें एक्टर इमरान जाहिद लीड रोल में नजर आएंगे।  इमरान ने इससे पहले ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ में एक एस्पिरेंट का किरदार निभाया था, जो एक आईएस ऑफिसर बनते हैं।

दिल्ली क्राइम ब्रांच में तैनात आईपीएस अधिकारी डा. राम गोपाल नाइक (IPS Dr. Ram Gopal Nayak ) का करियर काफी इंटरेस्टिंग है। डा. राम गोपाल नाइक ने किडनैपिंग, क्रिकेट बुकीज,  सीबीएसई पेपर लीज, भगोड़ों समेत कई बड़े- बड़े मामलों को अपनी समझदारी से सुलझाया और एक जाबांज ऑफिसर के रूप में उभरे। अब उनकी इसी लाइफ को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश  की जा रही है। फिलहाल फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा।  

इन हाई-प्रोफाइल मामलों पर रहेगा फोकस
इस फिल्म का ज्यादातर फोकस हाई-प्रोफाइल और चर्चित मामलों पर रहेगा जैसे ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करना, हत्याओं के मामलों को सुलझाना, एक किडनैप बच्चे को बचाने के लिए वीरता पुरस्कार प्राप्त करने और सीबीएसई पेपर लीक को सुलझाना आदि।  

आईपीएस डॉ. राम गोपाल नाइक ने बायोपिक को लेकर जताई खुशी
आईपीएस डॉ. राम गोपाल नाइक ने अपने जीवन पर बन रही फिल्म पर काफी खुशी जाहिर की और कहा, “मुझे काफी आश्चर्य हुआ क्योंकि मैंने इतनी उम्मीद नहीं की थी।  यह सराहनीय है कि ये फिल्म घटना का यथार्थ चित्रण कर रहा है। मेरा मानना ​​है कि यह दर्शकों को पसंद आएगी और एक बड़ा संदेश भी देने में सफल होगी। यह याद रखना जरूरी है कि पुलिस अधिकारी अपने समुदायों की सेवा और सुरक्षा के लिए भी समर्पित हैं.”

अब देखना होगा कि ये फिल्म दर्शकों के दिल में अपनी कितनी छाप छोड़ पाती है और यह तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment