फिल्म 'उड़ान जिंदगी की' में नजर आएंगे पहलवान संग्राम सिंह, सपने को साकार करने के लिए करेंगे संघर्ष

Last Updated 23 Dec 2023 04:00:46 PM IST

'बिग बॉस 7' और 'नच बलिए 7' से पहचाने जाने वाले भारतीय पहलवान संग्राम सिंह जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'उड़ान जिंदगी की' में नजर आएंगे।


'बिग बॉस 7' और 'नच बलिए 7' से पहचाने जाने वाले भारतीय पहलवान संग्राम सिंह जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'उड़ान जिंदगी की' में नजर आएंगे।

फिल्म के पोस्टर में उनके दो रूप दिखाए गए हैं, एक में वह खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं, जो कैमरे की ओर पीठ करके गौरव के साथ खड़े हैं, वहीं दूसरे में वह भारतीय कपड़ों में जमीन पर बैठे हुए दिखाई दिए।

फिल्म के बारे में बात करते हुए संग्राम ने कहा, ''फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी बताती है जो एक साधारण परिवार से आता है और खेल में अपना करियर बनाना चाहता है। उनके परिवार में हर कोई उनसे खेल के अपने सपने को पूरा न करने और नौकरी करने को कहता है। वह हार नहीं मानता और अपने सपने को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''यह फिल्म एक पिता-बेटे के बंधन के बारे में है और कैसे किसान पृष्ठभूमि से आने वाला बेटा सेना में जाता है। एक समय ऐसा आता है जब उसके पिता आश्वस्त हो जाते हैं, लेकिन जब बेटे को अपने क्षेत्र में सफलता मिलने लगती है तो अंततः उसके पिता का निधन हो जाता है। यह एक बहुत ही प्रेरणादायक कहानी है और पारिवारिक दर्शकों के लिए बनाई गई है।''

फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment