Emmy Awards 2023: वीर दास ने रचा इतिहास, बेस्ट कॉमेडी के लिए जीता पहला Emmy अवॉर्ड

Last Updated 21 Nov 2023 12:51:51 PM IST

भारतीय अभिनेता एवं हास्य कलाकार वीर दास ने अपने विशेष स्टैंड अप कॉमेडी शो ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य सीरीज श्रेणी में एम्मी पुरस्कार जीता है। आयोजक ने यह जानकारी दी।


वीर दास ने जीता पहला एमी अवॉर्ड

पुरस्कार समारोह सोमवार रात को अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित हुआ था।

दास दूसरी बार एम्मी पुरस्कार के लिए नामित हुए और इस श्रेणी में उन्होंने पहली बार पुरस्कार जीता। दास ने ब्रिटिश किशोरों के लोकप्रिय हास्य कार्यक्रम ‘डेरी गर्ल्स’ के तीसरे सीजन के साथ यह ट्रॉफी साझा की।

दास ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ हास्य सीरीज के लिए अंतरराष्ट्रीय एम्मी पुरस्कार जीतना ‘‘एक अभूतपूर्व सम्मान है जो किसी सपने के सच होने के समान है।’’

दास ने एक बयान में कहा, ‘‘हास्य श्रेणी में ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए एम्मी जीतना न केवल मेरे लिए बल्कि पूरे भारतीय हास्य जगत के लिए एक उपलब्धि है। ‘वीर दास: लैंडिंग’ को विश्व स्तर पर गूंजते देखना खुशी की बात है। नेटफ्लिक्स, आकाश शर्मा और रेग टाइगरमैन को शुक्रिया जिन्होंने इसे खास बनाया।’’

दास यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय हास्य अभिनेता भी हैं।

अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह के लिए नामित होने वाले अन्य भारतीय कलाकारों में शेफाली शाह और जिम सरभ भी शामिल हैं।

शाह को नेटफ्लिक्स शो ‘डेल्ही क्राइम’ के दूसरे सीजन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में नामित किया गया था, हालांकि वह ‘ला कैडा (डाइव)’ की मेक्सिकन कलाकार कार्ला सूजा से खिताब चूक गईं।

‘रॉकेट बॉयज’ स्टार जिम सरभ भी अभिनेता के लिए नामांकन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को जीत में नहीं बदल सके। इस श्रेणी में मार्टिन फ्रीमैन ने ‘द रेस्पॉन्डर’ के लिए यह पुरस्कार जीता।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment