KBC 14 के सेट पर अमिताभ ने अपने गैजेट-फ्री बचपन के दिनों को किया याद

Last Updated 21 Nov 2023 12:45:48 PM IST

अमिताभ बच्चन ने अपने गैजेट-फ्री बचपन के दिनों को किया याद, कहा- 'उस वक्त हमारे पास सीमित विकल्प थे'


क्विज-बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के सेट पर बॉलीवुड मेगास्टार व होस्ट अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके बचपन के दिनों में स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे, तब उनके पास सीमित विकल्प थे।

'केबीसी 15' शो के जूनियर्स स्पेशल सेगमेंट में, बिग बी ने ओडिशा के सुंदरगढ़ से श्रेयशी बनर्जी का हॉट सीट पर स्वागत किया। एपिसोड के दौरान, एक्टर ने श्रेयशी का रिपोर्ट कार्ड दिखाया, जिसमें कहा गया था कि उन्हें स्मार्टफोन पसंद नहीं हैं।

अमिताभ ने कहा, "आपको स्मार्टफोन पसंद नहीं हैं। आपको स्मार्टफोन क्यों पसंद नहीं हैं?" कंटेस्टेंट ने कहा: "इसमें बस कुछ ऐप्स हैं। हम उन्हें थोड़े-थोड़े समय पर देखते रहते हैं, लेकिन हमारी वास्तविक दुनिया कहीं बेहतर है जहां हम असीमित चीजें देख सकते हैं।"

उन्होंने कहा, ''मेरे माता-पिता भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। मेरे पिताजी अपने काम के लिए इसका यूज करते हैं और मेरी मां काम के बाद सोफे पर आराम से अपना स्मार्टफोन चेक करती हैं। मुझे यह पसंद नहीं है कि वे अपने काम में व्यस्त रहते हैं और मेरे साथ समय नहीं बिताते हैं।''

बिग बी ने उनके माता-पिता से कहा, "यह शिकायत अब पब्लिक हो गई है। इस पर ध्यान दें।" इसके बाद छोटी बच्ची ने अमिताभ बच्चन से पूछा, "क्या आप भी स्मार्टफोन के आदी है?"

'शोले' अभिनेता ने जवाब दिया, "हां, मैं इसका इस्तेमाल करता हूं। लेकिन आप बिल्कुल सही हैं। जब मैं आपकी उम्र का था, तब स्मार्टफोन नहीं थे। यह 5 से 10 साल पहले ही सामने आया था। हमारे पास गैजेट नहीं थे। हमारे पास सीमित विकल्प थे।"

उन्होंने कहा, "या तो हमने अपने शिक्षकों से सवाल करते थे, लाइब्रेरी जाते थे या अपने माता-पिता से पूछते थे। अब हम स्मार्टफोन की मदद से सब कुछ जान लेते हैं। इन्फार्मेशन सर्च करना और किसी सवाल के जवाब को ढूंढना एक लंबा रूटीन हुआ करता था। लेकिन अब यह खत्म हो गया है।"

'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोनी पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment