Kaavaalaa गाने से धूम मचा रहीं तमन्ना भाटिया, 'जेलर' के गाने के लॉन्च के मौके पर आईं नजर
साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों दो बातों को लेकर चर्चा में है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' का गाना कावाला (Kaavaalaa) इंटरनेट पर आग लगा रहा है।
![]() |
नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित, जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।
फिल्म जेलर में साउथ सिनेमा के हीरो रजनीकांत, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, डॉ शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन जैसे दिग्गज सितारें नजर आने वाले है।। यह परियोजना बीस्ट के बाद सन पिक्चर्स के साथ नेल्सन के दूसरे सहयोग का प्रतीक है, जिसका शीर्षक विजय है।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘जेलर’ की शानदार गीत ‘कावाला’ का हिंदी वर्जन ‘तू आ दिलबरा’ लॉन्च हो चुका है। इस धमाकेदार गाने की लांचिंग फिल्म नगरी मुंबई में हुई जिसमें तमन्ना भाटिया ने भी शिरकत की। इस दौरान तमन्ना ने लाइव परफॉर्म करके महफिल में चार चांद लगा दिए। इसके अलावा वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ भी तमन्ना ने गाने पर हुक स्टेप किया।
तमन्ना ने मीडिया से बात करते हुए ‘जेलर’ की शानदार गीत ‘कावाला’ के बारें में बताया और कहा लोगों ने बहुत प्यार दिया। गाना(कावाला) ट्रेंडिंग है। आम तौर पर हम फिल्म का प्रचार करते हैं लेकिन इस गाने ने हमें इतना प्रमोट कर दिया है कि लोगों से जो प्यार मिल रहा है, हम उस पर बात कर रहे हैं। यह एक तमिल फिल्म है और उम्मीद है कि यह देश के सभी दर्शकों तक पहुंचेगी।
#WATCH लोगों ने बहुत प्यार दिया। गाना(कावाला) ट्रेंडिंग है। आम तौर पर हम फिल्म का प्रचार करते हैं लेकिन इस गाने ने हमें इतना प्रमोट कर दिया है कि लोगों से जो प्यार मिल रहा है, हम उसपर बात कर रहे हैं: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' के बारे में बात करते हुए pic.twitter.com/GbtyNeked4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में की थी। फिल्म का नाम था 'चांद सा रोशन चेहरा'। इसके बाद तमन्ना ने कुछ वीडियो एल्बम में भी काम किया। फिर तमन्ना ने तेलुगु और तमिल फिल्मों की ओर रुख कर लिया। साल 2005 में तमन्ना ने फिल्म 'श्री' में काम किया। तमन्ना ने अपने टैलेंट के दम पर एक के बाद एक फिल्में हासिल की। देखते ही देखते तमन्ना साउथ की बड़ी स्टार बन गई।
बता दें फिल्म के लिए तमन्ना को फीस के तौर पर 3 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं, फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ को 75 लाख मिले हैं.
| Tweet![]() |