कगंना रनौत ने रणबीर-आलिया को बताया फेक कपल, पोस्ट में लिखा- फिल्म प्रमोशन के लिए की थी शादी

Last Updated 18 Jul 2023 03:00:39 PM IST

एक्ट्रेस-फिल्ममेकर कंगना रनोत बॉलीवुड की वो बिंदास एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बात कहने से बिल्कुल भी नहीं हिचकती हैं। वह कभी बॉलीवुड माफिया पर, तो कभी नेपोटिज्म को लेकर अपनी आवाज बुलंद करती रहती हैं।


कंगना रनौत ने फर्जी खबरें फैलाने वाले "फर्जी जोड़ी" पर एक पोस्ट साझा किया और दावा किया कि हाल ही में एक फैमिली ट्रिप पर, पत्नी और उनके बच्चे को "नजरअंदाज" कर दिया गया।

हाल ही में कंगना रनौत ने फिर से एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। अपने इस हालिया पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक कपल की शादी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'फर्जी' बताया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी लिखा कि एक्टर उनसे मिलने की भीख मांग रहा था।

इस पोस्ट को लेकर फैंस का मानना है कि कंगना ने बिना नाम लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर कटाक्ष किया है, क्योंकि कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर लंदन में अपनी मां नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे, जबकि आलिया भट्ट इंडिया में बेटी के साथ थी।

'धाकड़' एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "फेक हसबैंड और वाइफ की जोड़ी की एक और न्यूज, जो अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं और ऐसे दिखाते हैं जैसे वह कपल हों। ये कपल फिल्म घोषणाओं के बारे में फेक न्यूज फैलाते हैं, जोकि बनी भी नहीं है। मिंत्रा को खुद का ब्रांड बताते हैं।"

 "इसके अलावा किसी ने भी ये नहीं लिखा कि कैसे पत्नी और बेटी को हालिया फैमिली ट्रिप में नजरअंदाज किया गया। जबकि, तथाकथित पति मुझे टेक्स्ट कर रहा था और मिलने की गुजारिश कर रहा था। इस फर्जी जोड़ी को बेनकाब करने की जरूरत है।"

उन्होंने पोस्ट में कहा, "ऐसा ही होता है जब आप मूवी प्रमोशन, पैसे और काम के लिए शादी करते हैं। इस एक्टर ने माफिया डैडी के प्रेशर में आकर शादी की। उससे ये प्रॉमिस किया गया था कि पापा की परी से शादी करने पर उसे ट्रायोलॉजी रिटर्न में मिलेगी। ट्रायोलॉजी फिल्म का डिब्बा बंद हो गया और वह अब इस फेक मैरिज से निकलने के लिए बेताब है।"

एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, "लेकिन दुख की बात ये है कि अब उससे बाहर आने का कोई रास्ता नहीं है। उसे अब अपनी बेटी और पत्नी पर फोकस करना चाहिए। ये इंडिया है, यहां पर एक बार शादी हो गई, तो हो गई। अब सुधर जाओ।"
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment