पुर्तगाल में एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर

Last Updated 18 Jul 2023 12:50:54 PM IST

सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की डेटिंग की चर्चा जोरों पर है। हाल ही में उन्हें पुर्तगाल के लिस्बन में एक रेस्तरां में साथ देखा गया।


पुर्तगाल में एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर

फोटोगऱाफर विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में आदित्य नेवी ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं। अनन्या ने सफेद और पिंक कलर का टॉप पहना हुआ है और अपने बालों को पीछे की ओर खुला बांधा हुआ है।

दोनों को एक-दूसरे की आंखों में आखें डाले देखा जा सकता है। अनन्या प्यारी मुस्कान के साथ आदित्य की ओर देख रही है और उनकी बातें  सुन रही है। इस दौरान दोनों अपनी ड्रिंक का भी मजा ले रहे हैं।

कुछ दिन पहले, दोनों को स्पेन की सड़कों पर एक साथ घूमते हुए देखा गया था, जहां आदित्य को पीछे से अनन्या को गले लगाते हुए देखा गया था। वे वहां एक रॉक कॉन्सर्ट में भी शामिल हुए थे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, अनन्या के पास विक्रमादित्य मोटवाने की अनटाइटल्ड साइबर क्राइम थ्रिलर है। उनके पास फरहान अख्तर की 'खो गए हम कहां', 'ड्रीम गर्ल 2' और वेब-सीरीज 'कॉल मी बे' भी हैं।

आदित्य की हाल ही में 'द नाइट मैनेजर पार्ट 2' रिलीज हुई है। उनके पास अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन दिनो' भी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment