Bigg Boss OTT 2: बेबीका धुर्वे संग झगड़े के बाद जेड हदीद बोले- मेरे लिए यह शो नहीं बना

Last Updated 07 Jul 2023 01:30:11 PM IST

जेड हदीद ने बेबिका धुर्वे संग हुए झगड़े के बाद 'बिग बॉस ओटीटी 2' को बीच में छोड़ने का फैसला किया।


बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने ढंग से गेम खेलने में लगे है। इसके लिए घरवाले किसी भी हद तक जा सकते हैं। चाहे वो किसी को नीचा दिखाना हो या किसी की चुगली करनी हो।

इस सीजन में अब तक तीन कंटेस्टेंट घर से बाहर हो चुके हैं।

वहीं घर में सबसे स्पेशल कंटेस्टेंट जेड हदीद आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। जेड हदीद की शो से जुड़ी कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं है, जिसमें वह रोते हुए शो छोड़ने की बात कर रहें हैं और अपना सामान पैक करते दिखाई दिए। जेड हदीद ने फलक नाज से कहा कि यह शो उनके लिए नहीं बना है।

जेड हदीद ने बेबिका धुर्वे संग हुए झगड़े के बाद 'बिग बॉस ओटीटी 2' को बीच में छोड़ने का फैसला किया। बता दें कि जेड हदीद और बेबिका धुर्वे की लड़ाई जिया शंकर के कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुई थी। उसके बाद से ही बेबिका ने जेड को अपना निशाना बनाया हुआ है। यहां तक की बेबिका धुर्वे ने जेड हदीद की निजी जिंदगी की चर्चा भी घरवालों से की थी और उनके तलाक को भी बीच में लाई थीं। इन सबसे परेशान होकर जेड हदीद रो पड़े। उन्होंने कहा, "मैं दर्शकों से माफी मांगता हूं। सलमान खान से और बाकी सब से भी माफी मांगता हूं। मैं इस शो को छोड़ना चाहता हूं, क्योंकि यह शो मेरे लिए बिल्कुल नहीं बना है।"

वही अब जेड हदीद की रोते हुई तस्वीरें अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपना सामान पैक करते दिखाई दिये। बेबिका धुर्वे ने जेड हदीद और अभिषेक मलहान के लिए खाना बनाने से भी साफ इंकार कर दिया। कैप्टन जिया शंकर ने जब बेबिका धुर्वे से इस बारे में बात की तब भी बेबिका धुर्वे ने अनसुना कर दिया।

हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बेबिका धुर्वे और जेड हदीद की इस बात पर बिग बॉस और सलमान खान क्या फैसला करते हैं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment