सुष्मिता सेन छोटी बेटी अलीशा के साथ पेरिस में एंजॉय कर रहीं है वेकेशन, शेयर की प्यारी वीडियो

Last Updated 06 Jul 2023 03:21:45 PM IST

इन दिनों अभिनेत्री सुष्मिता सेन पेरिस में सुकून के पल बिता रही हैं। उन्‍होंने अपनी छोटी बेटी अलीशा के साथ छुट्टियों की एक झलक सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की है।


इन दिनों अभिनेत्री सुष्मिता सेन पेरिस में सुकून के पल बिता रही हैं। उन्‍होंने अपनी छोटी बेटी अलीसा के साथ छुट्टियों की एक झलक सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की है।

यूरोप में छुट्टियां मना रही सुष्मिता ने अपनी बेटी अलीसा के साथ एक मनमोहक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों एफिल टॉवर के सामने डांस करते नजर आ रहे है।

पोस्‍ट किए गए वीडियो में अलीसा पहले शर्मीली लग रही थी, लेकिन जब उसकी मांं सुष्मिता क्लिप में उसके साथ आई तो सब ठीक हो गया। सुष्मिता ने कैप्शन में बताया कि अलीसा अब आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जा रही है।

सुष्मिता ने लिखा, "जादुई अलीसा। विदेश में पढ़ाई के लिए जाने से पहले मेरी शोना की पेरिस की पहली यात्रा, समय कैसे बीत जाता है, मैं हमारे नृत्य को हमेशा संजो कर रखूंगी''



सुष्मिता दो बच्चों की मां हैं। उन्होंने 23 साल की रेनी सेन और 13 साल की अलीसा सेन को गोद लिया था।

फॉर्मर मिस यूनिवर्स सुष्मिता अगली बार 'आर्या' के नए सीजन और 'ताली' में दिखाई देंगी, जहां वह ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभाएंगी।


 

आईएननस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment