Actor Mangal Dhillon Dies: मशहूर एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर ने ली जान
जाने-माने फिल्म और टीवी एक्टर मंगल ढिल्लों का रविवार को पंजाब के लुधियाना में निधन हो गया।
![]() |
एक्टर यशपाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी। वह 48 वर्ष के थे।
बताया जा रहा है कि मंगल ढिल्लों लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका एक महीने से अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। बीते कुछ समय से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
मंगल ढिल्लों का 16 जून को उनका जन्मदिन आने वाला था लेकिन इससे पहले ही वह चल बसे।
मंगल ढिल्लों का जन्म पंजाब के एक सिख परिवार में हुआ था। मंगल ढिल्लों एक एक्टर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने 'एमडी एंड कंपनी' नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसके बैनर तले वह पंजाबी फिल्में बनाते थे।
मंगल ढिल्लों ने कई हिट सीरियल और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा न्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
रेखा स्टारर खून भरी मांग में ढिल्लो एक वकील के किरदार में दिखे। इसके अलावा उन्होंने कईं यादगार फिल्में जैसे दयावान, प्यार का देवता, विश्वात्मा, दलाल और जख्मी औरत जैसी फिल्में शामिल है।
मंगल ढिल्लों ने टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है। 1987 में उन्होंने रमेश सिप्पी के टीवी धारावाहिक बुनियाद से शुरूआत की। बुनियाद के बाद वह जुनून, द ग्रेट मौलाना आजाद जैसे टीवी सीरियल में भी नजर आए थे।
ढिल्लों के निधन से दुखी शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि यह भारतीय सिनेमा की दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने ट्वीट किया, उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज और नाटकीय प्रदर्शनों को कई लोग याद करेंगे। मैं शोक संतप्त परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
| Tweet![]() |