आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी पर छलका पहली पत्नी राजोशी का पोस्ट वायरल, तोड़ी चुप्पी

Last Updated 26 May 2023 12:21:07 PM IST

मोटिवेशनल स्पीकर, ट्रेवल और फूड व्लॉगर तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर आशीष विद्यार्थी आजकल दूसरी शादी को लेकर खूब छाए हुए हैं।


एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में एक साधारण समारोह में रूपाली बरुआ से दूसरी शादी की है, जो मूल रूप से असम से हैं लेकिन कोलकाता में रहती हैं, जहां वह एक फैशन स्टोर से जुड़ी हैं।

दिलचस्प बात यह है कि आशीष की पहली पत्नी राजोशी बरूआ  भी असम से हैं। वह गुजरे जमाने की असमिया अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी हैं। आशीष विद्यार्थी ओर उनकी पहली पत्नी का एक 23 का बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है।

आशीष और रुपाली की शादी की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साथ ही खबर सामने आते ही उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पिलू विद्यार्थी का क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है। राजोशी ने इंस्टाग्राम पर कुछ इमोशनल पोस्ट किए हैं जिन्हें देखने से ही लगता है कि वो आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी को लेकर बहुत दुखी हैं। राजोशी ने  इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की है।

राजोशी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- 'सही व्यक्ति आपसे यह नहीं सवाल पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वह कभी नहीं यह करेगा जिसके बारे में वह जानते हैं कि आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें'। इसके अलावा एक्टर की राजोशी ने एक अन्य स्टोरी भी इंस्टा पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया है।

राजोशी ने दूसरे पोस्ट में लिखा, हो सकता है कि अधिक सोचना और शक आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो। हो सकता है कि क्लैरिटी ने कंफ्यूजन की जगह ले ली हो। हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले। क्योंकि आप यह डिजर्व करते हैं।

राजोशी ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक पिक्चर भी शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है।'

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक आशीष अपनी खलनायक की भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने पहली बार बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म 'सरदार' (1993) में वी.पी. मेनन की भूमिका निभाई। वह 11 भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और कई पुरस्कार जीत चुके हैं। हाल के दिनों में वह कई टेलीविजन और वेब सीरीज में दिख चुके हैं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment