यूपी की राजधानी लखनऊ की बीबीडी यूनिवर्सिटी (BBD Lucknow) में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games 2023) के उद्घाटन समारोह के दौरान दिग्गज सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) भड़क उठे।
हां गुरुवार रात खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देने पहुंचे मशहूर गायक कैलाश खेर समारोह के दौरान आपा खो बैठे। वायरल हुए वीडियो में खेर गुस्से में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें एक घंटे तक इंतजार कराया गया। उन्होंने दर्शकों से शिष्टाचार सीखने को कहा। वह कहते हैं, यह कैसा खेलो इंडिया है? क्या ऐसा होता है? यह इस तरह काम नहीं करता है और आगे कहते हैं कि कल्पना कीजिए कि एक स्टार को इतना नुकसान उठाना पड़ा। खिलाड़ियों को कितना नुकसान उठाना पड़ा होगा।
खबरों में कहा गया है कि कैलाश खेर करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे, इससे वह नाराज हो गए।
हालांकि, उद्घाटन समारोह के अंत में कैलाश खेर ने अपनी गायकी से सबका दिल जीत लिया. स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों ने उनके गानों पर डांस किया। उन्होंने 'बम बम बम', 'मंगल मंगल', 'गौरा' आदि अपने सुपरहिट गाने गाए।