Ruslaan टाइटल को लेकर सलमान खान के जीजा को कोर्ट का नोटिस

Last Updated 27 May 2023 07:53:26 AM IST

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के जीजा और अभिनेता आयुष शर्मा (Ayush Sharma), निर्माता के.के. राधामोहन (KK Radhamohan)और दक्षिण भारतीय अभिनेता जगपति बाबू (Jagpati Bahu) को उनकी आने वाली फिल्म 'रुसलान' (Ruslann) के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया।


रुसलान

पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सत्यव्रत पांडा ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया और एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।

मामले को 9 जून को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश शर्मा (Jagdish Sharma) और एक्टर राजवीर शर्मा (Rajveer Sharma) ने अपने वकील रुद्र विक्रम सिंह के माध्यम से राधामोहन द्वारा निर्मित 'रुसलान' की रिलीज को रोकने के लिए निषेधाज्ञा दायर की थी।

फिल्म में आयुष शर्मा (Ayush Sharma) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

यह आरोप लगाया गया है कि 'रुसलान' जगदीश शर्मा द्वारा निर्मित 2009 की ओरिजनल फिल्म 'रुसलान' की नकल है, जिसमें राजवीर शर्मा (Rajveer Sharma) मुख्य एक्टर थे।

याचिका में दावा किया गया है कि प्रतिवादियों ने मूल 'रुसलान' के संवाद और कहानी की नकल की थी।

तेलुगू सुपरस्टार जगपति बाबू (Jagpati Babu) और सुश्री मिश्रा अभिनीत (Mishra Abhinit) आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर 21 अप्रैल को जारी किया गया था।

2009 की फिल्म 'रुसलान' में भी दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Mausami Chatterjee) की बेटी मेघा चटर्जी (Megha Chatterjee) ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

हाल ही में कात्यायन शिवपुरी (Katyan Shivpuri) के निर्देशन में बनी आयुष शर्मा की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment