मुंबई एयरपोर्ट पर सेल्फी ले रहे फैन को शाहरुख खान ने दिया धक्का, वीडियो हुआ वायरल

Last Updated 03 May 2023 12:15:03 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, जिनकी फिल्म 'पठान' ने हाल ही में बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचाया, मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए।


शाहरुख खान

शाहरुख खान की झलक देखने के लिए फैंस इक्ट्ठा हो गए। शाहरुख ने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक कार्गो पैंट के साथ ब्लैक जैकेट पहनी हुई थी। जैसे ही शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट से निकले, वहां मौजूद एक फैन ने मोबाइल से उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की।

लेकिन शाहरुख ने उसके हाथ को धक्का दिया। क्लीन शेव और सनग्लासेज पहने शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकले।

यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कई लोग उनकी आलोचना कर रहे है, जबकि कुछ शाहरुख के समर्थन में हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख अगली बार राजकुमार हिरानी निर्देशित 'डंकी' में दिखाई देंगे, जिसमें वह तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment