Salman Khan: पिता बनना चाहते है सलमान खान, कर रहे थे ये प्लानिंग...लेकिन टूटा दबंग स्टार का ये सपना, जानें

Last Updated 30 Apr 2023 12:48:01 PM IST

एक्टर सलमान खान बच्चों को खूब प्यार करते हैं ये हर कोई जानता है। वह अक्सर अपने भतीजे और भतीजी के साथ क़्वालिटी टाइम बिताने की फोटो भी शेयर करते हैं।


बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की पर्सनल लाईफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। खासतौर पर लव लाइफ पर अक्सर चर्चा होती रहती है। उनका नाम अबतक कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। लेकिन वह अभी भी सिनेमा की दुनिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं।

इस बीच दबंग स्टार सलमान खान ने हाल ही में शादी को लेकर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि वह खुद का बच्चा पैदा करने के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि वह फ्यूचर गर्लफ्रैंड से क्या चाहते हैं।

फिल्म अभिनेता सलमान खान ने रजत शर्मा के टीवी शो 'आप की अदालत' में एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान एक्टर ने कई विषयों पर बात की है। और कईं सवालों के जवाब दिए।

एक सवाल पर जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा प्लानिंग की थी। लेकिन यह एक बहू के लिए नहीं थी, एक बच्चे के लिए थी।

दरअसल सलमान से करण जौहर के बिना शादी किए दो बच्चों के पिता बनने पर सवाल किया गया था, जिसका पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं भी यही करने का प्रयास कर रहा था लेकिन तभी कानून बदल गया, अब देखते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुद बच्चें बहुत प्यारे लगते हैं। मेरे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है लेकिन मेरे बच्चे की मां मेरी पत्नी होगी।

वर्क फ्रंट की बात करे तो सलमान खान की ईद के मौके पर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई है। फिल्म की कमाई की बात करें तो इस मूवी को मिला-जुला रिस्पांस मिला है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।

सलमान खान की आने फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' है, जिसमें वह कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे। फिल्म दिवाली 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment