'ऐश्वर्या को फिल्म करने दें, आप बेटी संभालें', यूजर की सलाह पर अभिषेक बच्चन के जवाब ने जीता दिल

Last Updated 30 Apr 2023 11:17:44 AM IST

अभिषेक बच्चन अपने पिता बीग बी तरह ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहते हैं।


अभी हाल ही में अभिषेक बच्चन ने 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का रिव्यू ट्विटर पर शेयर किया है।

मणिरत्नम की डायरेक्टेड फिल्म में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय लीड रोल में हैं। अभिषेक ने फिल्म में ऐश्वर्या के काम की तारीफ की है। इस पर उनके फैंस ने उन्हें सलाह दे डाली कि वह ऐश्वर्या को और फिल्में साइन करने दें और बेटी आराध्य का ख्याल खुद (अभिषेक) करें।

एक्टर अभिषेक ने भी इस ट्वीट का जवाब बड़े ही शानदार तरीके से दिया है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

दरअसल अभिषेक ने पत्नि ऐश्वर्या की तारीफ में जो ट्वीट किया था, उसमें उन्होंने लिखा कि  'PS2 (Ponniyin Selvan 2) शानदार फिल्म है। अपनी फीलिंग्स बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। पूरी टीम ने बढ़िया काम किया है। मुझे अपनी पत्नी पर नाज है। शायद ये उसका अभी तक का सबसे बेहतरीन काम है।'

इस ट्वीट पर य़ूजर ने जवाब में लिखा, 'आपको गर्व होना भी चाहिए। अब आप उन्हें ज्यादा फिल्में साइन करने दीजिए और बेटी आराध्या का ख्याल आप खुद रखिए।'

इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने लिखा, 'मैं उन्हें साइन करने दूं? सर, उनको मेरी किसी भी चीज में इजाजत की जरूरत नहीं है। खासकर उस चीज के लिए जिसमें उन्हें करने में बहुत अच्छा लगता है।'

अभिषेक के इस जवाब की लोगों ने तारीफ की है।

एक यूजर ने अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों को एक फिल्म में देखने की इच्छा जाहिर की है।

बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या  फिल्म रावण, उमराव-जान, धूम-2 और गुरू जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment