जब सलमान खान को 'सिडनाज' करने वालों पर आया गुस्सा, दी ये वार्निंग, देखें VIDEO

Last Updated 17 Apr 2023 03:07:09 PM IST

इन दिनों 'भाईजान' यानी सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसके साथ सलमान लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं।


बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपनी  फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'  को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे।

इस शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान, शहनाज गिल के उन फैंस की खबर ले रहें हैं जो अकसर सोशल मीडिया पर सिडनाज (सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल) करते हैं।

सलमान ने इस वीडियो में शहनाज गिल को लाइफ में आगे बढ़ने की सलाह देते हुए सिडनाज के फैंस को जमकर लताड़ लगाई है।

इस वीडियो में वह कहते है, 'पूरे सोशल मीडिया पर इनको सिडनाज-सिडनाज करके...अब वो दुनिया में नहीं रहा, वो जहां भी होगा, वो खुद भी चाहेगा कि इनकी जिंदगी में कोई आए, शादी हो जाए, बच्चे-वच्चे हो जाएं. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ हैं जो सिडनाज सिडनाज लेकर...क्या जिंदगी भर यह कुंवारी रहेगी क्या? और जितने भी यह सिडनाज सिडनाज करते हैं, उनमें से एक को इसने चुन लिया वो खुद बोलेगा कि हां मैं तुम्हारे लिए ठीक हूं. बातें सुनना नहीं. अपने दिल की सुनो. मूव ऑन इन लाइफ.'

इस पर कपिल शर्मा भी अपनी सहमति जताते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इन सभी बातों को शहनाज गिल भी बड़ी गंभीरता से सुन रही होती है।

बता दें सलमान खान की अधिकतर फिल्में ईद पर ही रिलीज हुई हैं, और उनकी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी ईद पर यानि 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

इस फिल्म फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट किया है।

'किसी की भाई किसी की जान'सुपरहिट फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है। फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, पूजा हेगड़े, वेंकटेश, राघव जुआल और जगतपति बाबू जैसे कई एक्टर नजर आएंगे।

बता दें कि साल 2021 में सिड की हार्ट अटैक से मौत हो गई और ये जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई। इस घटना के बाद शहनाज बरी तरह से टूट गई थी। धीरे-धीरे उन्होंने अपने को संभाला और फिर से काम शुरू किया। हालांकि शहनाज के लिए सिद्धार्थ को भुला पाना कठिन भी है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment