फ्लॉप फिल्म 'धाकड़' को लेकर बोली कंगना रनौत, 'अभी साल खत्म नहीं हुआ है'

Last Updated 06 Jun 2022 03:25:37 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस पर एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें काफी निगेटिविटी दिखाई दे रही है।


कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल शेयर किया, जिसमें उन्हें बॉक्स ऑफिस की क्वीन बताया गया है।

पोस्ट के साथ, कंगना ने लिखा, 2019 में मैंने 'मणिकर्णिका' दी, 160 करोड़ की सुपरहिट फिल्म, 2020 कोविड का साल था। 2021 में मेरे करियर की बड़ी फिल्म 'थलाइवी' ओटीटी पर रिलीज हुई और यह भी सफल रही।

कंगना आगे लिखती हैं, मुझे काफी निगेटिविटी दिखाई दे रही है, लेकिन 2022 में लॉकअप की होस्टिंग के साथ ब्लॉबस्टर रहा और अभी यह साल खत्म नहीं हुआ है, मुझे इससे बहुत उम्मीदें हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा, वह 'तेजस' में भी नजर आएंगी, जिसमें वह एक वायु सेना पायलट की भूमिका निभाएंगी। उनके पास 'सीता: द अवतार' और 'मणिकर्णिका रिटर्न्‍स' भी हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment