रिचा चड्ढा, पायल घोष ने विवाद सुलझाया, सहमति की शर्ते दाखिल कीं

Last Updated 14 Oct 2020 06:56:20 PM IST

अभिनेत्री रिचा चड्ढा और पायल घोष ने बंबई उच्च न्यायालय को बुधवार को बताया कि उन्होंने आपसी विवाद को सुलझा लिया और सहमति की शर्ते को दाखिल किया है जिसके तहत घोष ने चड्ढा के खिलाफ दिए गए बयान को वापस लिया और बिना शर्त माफी मांगी है।


अभिनेत्री रिचा चड्ढा और पायल घोष

गौरतलब है कि अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने पिछले सप्ताह  पायल घोष  पर ‘‘गलत, निराधार, अभद्र और अपमानजनक बयान’’ देने के आरोप में मानहानि का मुकदमा दायर किया था साथ ही क्षतिपूर्ति के तौर पर हर्जाने की मांग की थी।      

चड्ढा ने याचिका में क्षतिपूर्ति के तौर पर आर्थिक मुआवजे की मांग की थी।    

घोष ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था और इस मामले में चड्ढा सहित दो महिलाओं का नाम भी लिया था।    

घोष के वकील नितिन सतपुते ने न्यायमूर्ति ए के मेनन को बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया है और इस संबंध में एक अर्जी दाखिल की है।    

घोष ने वचनपत्र में कहा कि वह उस बयान को वापस ले रही हैं जो उन्होंने चड्ढा के खिलाफ दिया था और माफी भी मांगती हैं।    

सतपुते ने उच्च न्यायालय में कहा,‘‘दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हो गए हैं कि वे इस प्रकरण में एक दूसरे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेंगे और हर्जाने के तौर पर धन की कोई मांग नहीं की जाएगी।    

वहीं चड्ढा के वकील वीरेन्द्र तुल्झापुरकर और सवीना बेदी ने भी बताया कि मामला सुलझा लिया गया है।    

न्यायमूर्ति मेनन ने इसे स्वीकार किया और घोष के खिलाफ मामले को खारिज कर दिया।      

चड्ढा ने मुकदमे में घोष का वीडियो अपलोड करने और खिलाफ में बयान देने के लिए तेलुगु के एक समाचार चैनल और अभिनेता कमाल आर. खान को प्रतिवादी बनाया था।      

खान के वकील मनोज गडकरी ने अदालत में कहा कि अभिनेता अब कोई और बयान नहीं देंगे लेकिन वह वर्तमान मुकदमें को लड़ना चाहते हैं।      

इसके बाद पीठ ने उन्हें हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया और छह हफ्ते के बाद याचिका पर आगे की सुनवाई करना तय किया।      

घोष ने 23 सितंबर को वसरेवा थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि कश्यप ने 2013 में उनसे बलात्कार किया था।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment