कोरोना काल में भूमि पेडनेकर हुई वेजीटेरियन, कहा - अपराधबोध से मुक्त हूं

Last Updated 14 Oct 2020 04:21:00 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री और पर्यावरणविद भूमि पेडनेकर लॉकडाउन के दौरान अपनी जिंदगी को लेकर विचार-विमर्श कर शाकाहार बनने का संकल्प लिया है।




भूमि पेडनेकर (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा, "मांसाहार भोजन पर मैं कभी भी बहुत ज्यादा आश्रित नहीं रही हूं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान मैंने इस पर काफी ज्यादा सोचा। यह कुछ ऐसा है, जो स्वतह अंदर से हुआ। ऐसा करते हुए मुझे छह महीने हो गए हैं और मैं अच्छा महसूस कर रही हूं, अपराधबोध से मुक्त हूं और शारीरिक रूप से भी खुद को तंदरुस्त महसूस कर रही हूं।"

भूमि ने आगे कहा, "कई साल पहले से ही मैं वेजीटेरियन बनना चाहती थी, लेकिन आदतों से पीछा छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है। पर्यावरण की रक्षा करने वालों के साथ अपने सफर के दौरान मैंने कई सारी चीजें सीखी और फिर मांसाहार खाने का मन ही नहीं बना।"

आने वाले समय में भूमि 'दुर्गावती' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 11 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं। अशोक द्वारा निर्देशित तेलुगू हॉरर थ्रिलर 'भागमथी' की इस हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार भी हैं। यह एमेजॉन प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment