वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती

Last Updated 10 Oct 2020 12:49:08 PM IST

वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी (85) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार देर रात एक निजी अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को दी।


वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी (फाइल फोटो)

चटर्जी की 5 अक्टूबर को कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अभिनेता कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं। उन पर करीब से निगरानी रखने के लिए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

बीते 5 अक्टूबर को कोविड-19 पॉजिटिव आने के एक दिन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तब हालत स्थिर थी।

सूत्रों ने कहा कि चटर्जी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और कथित तौर पर उन्हें बुखार था। वह अभिनेता परमब्रत चट्टोपाध्याय द्वारा निर्देशित 'अभिजन' नामक एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रहे थे।

उन्होंने 1 अक्टूबर को भरतलक्ष्मी स्टूडियो में शूट किया था। अगली शूटिंग 7 अक्टूबर को थी।

जानकारी के अनुसार, अभिनेता को फेफड़े से संबंधित पुरानी बीमारी है। पिछले साल उन्हें निमोनिया के कारण कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment