रणवीर सिंह ने साझा किया अपना 'आउट ऑफ क्वारंटाइन'

Last Updated 23 Mar 2020 06:24:56 PM IST

कोविड-19 के प्रकोप ने दुनिया को एक कठघरे में ला खड़ा किया है, हालांकि बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह आगे की सोच रहे हैं और उन्होंने अपने 'आउट ऑफ क्वारंटाइन' लुक को साझा किया है।


बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह

रणवीर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक जोंबी की तरह दिख रहे थे और उन्होंने अपने बाल भी ऐसे ही बनाए थे।

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मैं क्वारंटाइन से बाहर आते हुए।"

वर्तमान में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर तस्वीर को 1.4 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।

रणवीर अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स का क्वारंटाइन समय के दौरान अपने हर दिन के अपडेट के साथ मनोरंजन करते रहे हैं।

रणवीर अगली बार कबीर खान द्वारा निर्देशित '83' में दिखाई देंगे।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment