दीपिका पादुकोण के JNU जाने से कुछ ट्विटर यूजर्स नाराज

Last Updated 08 Jan 2020 03:35:19 PM IST

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण मंगलवार शाम जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा के शिकार हुए छात्रों से मिलने पहुंची थीं। उनके इस कदम से ट्विटर यूजर्स के एक वर्ग में खासा नाराजगी है, जिसकी वजह से अभिनेत्री की आगामी फिल्म 'छपाक' का वे बहिष्कार कर रहे हैं।


रविवार को जेएनयू परिसर में हुई हिंसा में घायल जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष से दीपिका की मुलाकात के बाद ट्विटर पर हैशटैगदीपिकापादुकोण 34.8 हजार ट्वीट के साथ ट्रेंड कर रहा है।

एक यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण छात्रों का समर्थन करने के लिए जेएनयू में आईं। वह ग्राउंड जीरो पर हैं, यह जानने के बाद कि उन्हें आरडब्ल्यू के गुंडों का सामना करना पड़ सकता है, जो दो दिनों में रिलीज होने वाली उनकी फिल्म का बहिष्कार करने का प्रयास करेंगे। आमतौर पर राजनीतिक मुद्दों पर चुप रहने वाली दीपिका का यहां आना बहुत बड़ी बात है।"

एक यूजर ने पोस्ट किया, "'छपाक' अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' और रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' के साथ रिलीज हो रही है। 'छपाक' तब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता जब तक कि हम इसे लेकर बड़ा विवाद न खड़ा कर दें और मुफ्त में इसका प्रचार न कर दें।"

पोस्ट में आगे लिखा, "कृपया इस पर शांत रहें। इसका बहिष्कार करने के लिए न कहें। इसे ट्रेंड न बनाएं। दीपिका पर हमला न करें। इसे जाने दें।"

एक यूजर ने लिखा, "छपाक का बहिष्कार न करें, दीपिका पादुकोण का बहिष्कार करें। बिल्कुल सही समझे! बजाय इसके हमें हैशटैगतानाजीदअनसंगवारियर का प्रमोशन करना चाहिए, वह भी दीपिका और 'छपाक' को बिना एक शब्द कहे।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment