2019 में धूम मचायेंगे संजय दत्त
बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त साल 2019 में छह फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
![]() संजय दत्त (फाइल फोटो) |
हाल ही में संजय दत्त ने तीन फिल्मों-‘कलंक‘,‘तुलसी दास’ और ‘प्रस्थानम’ की शूटिंग पूरी की है। अब वह एक के बाद एक अपनी अगली तीन फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
फिल्म‘शमशेर’के पहले शेड्यूल की शूटिंग फरवरी तक चलेगी, लेकिन संजय ने अपने सीन की शूटिंग 2 हफ्ते पहले ही पूरी कर ली है।
इसके बाद उन्होंने 10 दिसंबर से ही आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जो कि मार्च तक चलेगी। आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में संजय के अलावा अर्जुन कपूर, कृति सैनन और पद्मिनी कोल्हापुरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। दोनों ही फिल्में पीरियड ड्रामा हैं, जिसकी शूटिंग जून-जुलाई तक पूरी हो जाएगी।
इसके बाद वह महेश भट्ट की फिल्म‘सड़क 2’ में जुट जाएंगे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे।
‘सड़क 2’ साल 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है। यह फिल्म 25 मार्च, 2020 को रिलीज होगी।
| Tweet![]() |