नसीर को खौफ क्यों लगता है, यह जानना जरूरी
फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान पर रजा मुराद ने भी अपनी बात बेबाकी से रखी।
![]() फिल्म अभिनेता रजा मुराद (file photo) |
एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने सोमवार को काशी पहुंचे हिन्दी व भोजपुरी सिनेमा के खल व चरित्र अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि नसीर ने जो कहा है, अगर वाकई में उन्हें वैसा ही महसूस होता है तो इसकी वजहों को तलाशनी चाहिए। उनकी बातों को सिरे से खारिज करना सही नहीं है। कहा कि मैं मुसलमान हूं। मेरे साथ किसी तरह की घटना नहीं हुई है। मुझे कभी किसी ने मुसलमान होने के नाते धमकी नहीं दी, लेकिन नसीर चिंतित हैं तो उनसे पूछिए कि क्यों खौफजदा हुए हैं। इस बात को जानने की कोशिश करें।
रजा मुराद ने कहा कि बुलंदशहर में जान तो गयी है और किस तरीके से गयी है यह सब जानते हैं। ताज्जुब तो यह है कि पूरे घटना की जांच और कोर्ट के निर्णय से पहले ही चंद जिम्मेदार लोग इसे हादसा बता रहे हैं। इससे तो मौकापरस्तों का मनोबल बढ़ेगा। अगर हादसा या कत्ल है तो यह बात कोर्ट को कहने दीजिए।
पाक पीएम इमरान खान के बयान पर पलटवार करते हुए रजा मुराद ने कहा कि इमरान खान पहले अपना मुल्क संभालें। फिर पड़ोसी देश में झांकने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में शियाओं की मस्जिद में बम ब्लास्ट होते हैं और सैकड़ों बेगुनाह मारे जाते हैं। इमरान खान को पहले अपने घर की चिंता करनी चाहिए। बनारस आने के बाबत रजा मुराद ने बताया कि उनके वालिद कहते थे कि बेटियों की शादी में जरूर जाना चाहिए। यहां मेरे दोस्त अजमल के भांजी का निकाह है और दोस्ती निभाने शहर आया हूं।
| Tweet![]() |