हरियाणा के सलमान अली बने इंडियन आइडल-10 के विजेता, दूसरे नंबर पर रहे अंकुश भारद्वाज

Last Updated 24 Dec 2018 03:09:33 PM IST

हरियाणा के मेवात के रहने वाले सलमान अली ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 10वां सीजन जीत लिया है।


Indian Idol-10 : सलमान अली बने विजेता

अपने सुरों से करोड़ों भारतीयों के दिल जीतने वाले सिंगर सलमान अली ने रिएलिटी शो इंडियन आइडल 10 का खिताब जीत लिया है। सलमान अली ने फाइनल में हिमाचल प्रदेश के अंकुश भारद्वाज को हराया।

शो में हुई लाइव वोटिंग के आधार पर सलमान को विजेता घोषित किया गया। सलमान अली को ट्रॉफी के अलावा एक कार और 25 लाख रुपये की राशि भी दी गयी।

फाइनल राउंड तक सलमान अली, नीलांजना रे, नितिन कुमार, विभोर पाराशर और अंकुश भारद्वाज पहुंचे थे। पच्चीस हफ्ते तक चले शो के कंटेस्टेंट को दो करोड़ 55 लाख लोगों ने वोट किया। इस साल सात जुलाई को शुरू हुआ इंडियन आइडल का ये सीजन काफ़ी चर्चा में रहा।

शो में सेकेण्ड रनर अप यानी तीसरा स्थान नीलांजना रे को मिला। उन्हें 5 लाख रुपये का चेक मिला। शो में नितिन कुमार और विभोर पराशर को तीन-तीन लाख रुपये मिले। फिनाले में शाहरुख खान अपनी फिल्मीरो का प्रमोशन करने आये और उनके साथ उनकी अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी थीं। तीनों ने खूब मनोरंजन किया। शो के फाइनल के मौके पर बप्पी लाहिरी, संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के प्यारेलाल शर्मा और शिल्पा शेट्टी सहित कई दिग्गज मौजूद थे।

सलमान अली ने सिर्फ छह साल की उम्र में गायकी शुरू कर दी थी। सलमान अली को मेवात में मलंग नाम से जाना जाता है। वह जागरण और शादी पार्टियों में गाया करते थे।

सलमान अली सारेगामापा लिटिल चैंप्स शो के रनरअप रहे थे। पिता कासिम अली दिल्ली के गायक उस्ताद इकबाल हुसैन से संगीत की तालीम दिलाई। सलमान अली का परिवार इतना गरीब था कि उनके घर पर टीवी भी नहीं था, सलमान अली का जब कार्यक्रम आता था तो उनका परिवार पड़ोसियों के घर टीवी देखने जाता था।

इस शो का जिम्मा अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी को जज के रूप में दिया गया था, लेकिन हैशमीटू अभियान के तहत संगीन आरोप लगाने के कारण अनु मलिक को यह शो बीच में छोड़ना पड़ा था और बाद में उनके जगह जावेद अली नजर आए।  

 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment