किंग खान शाहरूख ने बतायी ‘जीरो’ में काम करने की वजह...

Last Updated 15 Dec 2018 12:17:09 PM IST

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने फिल्म ‘जीरो’ में काम करने की वजह बतायी है।


फिल्म ‘जीरो’ में बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख

शाहरूख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जीरो के प्रमोशन में व्यस्त है। शाहरूख ने फिल्म में बौना का किरदार निभाया है। शाहरुख खान ने जीरो जैसी फिल्म को कई कारणों से हां कहा है। शाहरुख खान ने कहा, ‘‘यह बहुत मुश्किल है कि आप अपने आपको पैसे, शोहरत तक सीमित करके रख सकें।’’
       
शाहरुख खान ने कहा कि उनकी अम्मी कहती थीं कि चांदी के प्लेट में खाने से सबकुछ नहीं हो जायेगा। शाहरुख ने कहा, ‘‘यही वजह है कि मैं वह करता रहूँ, जिससे मुझे 25-30 साल की उम्र से पहले खुशी मिलती थीं। चूंकि यह जरूरी है कि आपको शुरुआत वाला उत्साह बरक़रार रखना पड़ता है। मेरे लिए अच्छा है कि मैं हीरो जैसा अच्छे कपड़े पहन लेता, डांस कर लेता लेकिन मुझे भी ऐसा लगना चाहिए कि यदि शाम में मैं वापस आऊं और मेरा परिवार मुझसे पूछे तो मेरे पास कुछ बताने के लिए हो कि मैंने कुछ नया किया है। इसलिए उस उत्साह को बना कर रखने के लिए मेरा कुछ अलग और उत्साहजनक करते रहना जरूरी है। ’’


        
किंग खान ने कहा कि मेरे लिए चैलेंज होता है कि मैं कुछ नया करूं. कभी-कभी वह आसान भी होता है। कभी कठिन भी होता है। लेकिन मुझे खुद को कठिन काम देना और चैलेंज करना पसंद आता है। ’’ शाहरुख खान के बारे में आनंद एल राय ने कहा है कि शाहरुख खान को कठिन चीजें करना और खुद को चैलेंज करना पसंद है और इसलिए वह लगातार चैलेंजिंग किरदार निभा रहे हैं।

जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment