फिल्म 2.0 ने की पहले सप्ताह में 140 करोड़ की कमाई

Last Updated 07 Dec 2018 04:25:24 PM IST

दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की जोड़ी वाली फिल्म 2.0 ने पहले सप्ताह करीब 140 करोड़ की कमाई कर ली है।


फिल्म 2.0 ने की पहले सप्ताह में 140 करोड़ की कमाई (फाइल फोटो)

एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 देश में 29 नवंबर को रिलीज हुई थी।

फिल्म को देशभर में लगभग 4000 स्क्रींस पर रिलीज किया गया है। फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्शन ने मुख्य भूमिका निभायी है।

फिल्म ने चार दिनों के वीकेंड के बाद 97.25 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म 2.0 की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। फिल्म ने आठ दिनों में 140 करोड़ की कमाई कर ली है।

इस साल प्रदर्शित फिल्मों में 2.0, ऐसी 12वीं फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

इस साल 100 करोड़ रुपये की कामायी करने वाली अन्य फिल्मों में पद्मावत, सोनू के टीटू की स्वीटी, रेड, बागी 2, राजी, रेस 3, संजू , गोल्ड, सी, बधाई हो और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान शामिल है।

फिल्म 2.0 साइंस फ़क्शिन फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के ऐसे पक्षी विशेषज्ञ का रोल निभाया है, जो मोबाइल फोन और टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की वजह से पक्षियों पर मंडरा रहे खतरे से चिंतित है।

एक हादसे में उसमें सुपर पॉवर्स आ जाती हैं और वो मोबाइल फोन के ख़लिाफ़ जंग छेड़ देता है।

इस जंग में उसे रोकने के लिए लौटता है सुपर रोबोट चिट्टी।

फिल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं। कम्प्यूटर जीनियस डॉ वशीगरन के अलावा उन्होंने चिट्टी का भी किरदार निभाया है। वहीं एमी जैक्सन फिल्म में मानवीय रोबोट के रोल में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।

 

 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment