मशहूर फिल्म 'फिर हेरा फेरी' के डायरेक्टर नीरज वोरा का निधन, मोदी ने जताया शोक

Last Updated 14 Dec 2017 10:44:32 AM IST

'रंगीला' के लेखक और 'फिर हेरा फेरी' के निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले प्रतिभाशाली फिल्मकार नीरज वोरा का गुरुवार सुबह निधन हो गया. वह कई महीनों से कोमा में थे.


लेखक, अभिनेता नीरज वोरा का निधन (फाइल फोटो)

उनके परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी. नीरज के छोटे भाई उत्तांक वोरा ने बताया कि अंधेरी अस्पताल में तड़के 4 बजे नीरज का निधन हो गया. वह 54 वर्ष के थे.

उत्तांक ने बताया कि उन्हें पहले फिरोज नाडियाडवालाके घर बरकत ले जाया जाएगा. उसके बाद आज अपराह्न् 3 बजे सांता क्रूज में विद्युत शवदाहगृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता, लेखक, निर्माता-निर्देशक नीरज वोरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

मोदी ने ट्विटर पर जारी अपने पोस्ट में कहा,  मैं नीरज वोरा के अचानक निधन से दुखी हूं. वह एक ऊर्जावान और रचनात्मक व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें उनकी फिल्मों तथा मधुर व्यवहार के लिए हमेशा याद किया जायेगा.  मेरी संवेदनाएं दुखी इस घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.

वर्ष 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिरोज के जुहू स्थित घर 'बरकत विला' के एक कमरे को नीरज के लिए आईसीयू में तब्दील कर दिया गया था.



गुजराती परिवार में जन्मे नीरज को फिल्म उद्योग में उनके अभिनय, लेखन और निर्देशन के लिए जाना जाता है.

वह 'रंगीला', 'अकेले हम अकेले तुम', 'जोश', 'बादशाह', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'आवारा पागल दीवाना', 'दीवाने हुए पागल', 'अजनबी', 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों के लेखक के रूप में जाना जाता है.

उन्होंने 'खिलाड़ी 420' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया था.

 

 

आईएएनएस/वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment