शाहरूख, सलमान और अक्षय विश्व के 10 सर्वाधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं में शामिल
दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में भारत के शाहरूख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार शामिल हैं.
![]() शाहरूख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार (फाइल फोटो) |
फोर्ब्स पत्रिका ने सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की 20 अभिनेताओं की सूची जारी की है. पहले 10 अभिनेताओं में शाहरूख खान 3.80 करोड डॉलर आय के साथ आठवें स्थान पर है.
सूची में पहले नंबर पर हॉलीवुड अभिनेता बोस्टन के मार्क वालबर्ग है. उनकी कमाई 6.80 करोड़ डॉलर है. मार्क वालबर्ग ने ड्वेन जानसन को पीछे धकेल कर पहला स्थान हासिल किया है. 46 वर्षीय वालबर्ग की रिकार्ड कमाई में ट्रांसफार्मर्स : द लास्ट नाइट और डीप वाटर हॉरीजन और डैडीज होम जैसी फिल्मों के लिये बढ़ा हुआ मेहनताना है.
जॉनसन 6.50 करोड़ डॉलर की आय के साथ दूसरे नंबर खिसक गये हैं.
सलमान खान पहले 10 सबसे अधिक कमाई करने वालों अभिनेताओं में नौवें नंबर पर हैं. उनकी कमाई 3.70 करोड़ डॉलर है. अक्षय कुमार 3.55 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दसवें स्थान पर है.
तीसरे स्थान पर द फेट ऑफ द फ्यूरियस के अभिनेता विन डीजल 5.45 करोड़ रुपये है. पहले पांच में साढ़े पांच करोड़ डॉलर के साथ एडम सैन्डलर और पांचवे पर जैकी चैन 4.90 करोड डॉलर है.
इस वर्ष पहले 20 अधिक कमाई वाले अभिनेताओं में पहली बार शामिल होने वालों में रेयान रेनोल्ड्स, रेयान गॉसलिंग, जर्मी रेनर और मार्क रूफेलो शामिल हैं.
सबसे अधिक कमाई करने वाले 20 अभिनेताओं ने एक जून 2016 से इस वर्ष एक जून तक कर और शुल्क पूर्व कुल 72 करोड़ डॉलर की अधिक कमाई की. सूची के अनुसार 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की आय में इस दौरान 48.85 करोड़ डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई जो 10 सबसे ज्यादा आय वाली अभिनेत्रयों के 17.25 करोड़ डॉलर की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है.
| Tweet![]() |